दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज। । केदारघाटी के सुप्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र नेगी का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन से होने से शोक की लहर छा गई । इस दुखद घटना से हर कोई स्तब्ध है। मंगलवार सुबह सीने में तेज दर्द के चलते उन्हें बसुकेदार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, लेकिन हृदयाघात के कारण वो दम तोड़ चुके थे। इस घटना की खबर हर कोई हतप्रभ है। आजकल संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र नेगी ने निर्दशन में बसुकेदार में महिला रामलीला का आयोजन चल रहा था।
पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी 45 वर्षीय संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र नेगी अगस्त्यमुनि विकासखंड के डुंगर बड़ेथ गाँव के निवासी थे और लंबे समय से पहाड़ में महिला सशक्तिकरण और आजीविका के लिए केदार बदरी मानव श्रम समिति के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य कर रहे थे। उत्तराखण्ड में महिला रामलीला को नयी पहचान देने में भी उनका सक्रिय योगदान रहा, उनके निर्दशन में उत्तराखण्ड सहित देशभर में विभिन्न स्थानों पर महिला रामलीला का आयोजन किया गया, हाल ही में आयोध्या में आयोजित उनकी महिला रामलीला को देखने सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुँचे और सुदंर मंचन के लिए बधाई दी थी। उन्होंने केदारघाटी की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केदार बदरी धूप उत्पादन अभियान चलाया, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ पहुँचा। केदारघाटी के विभिन्न स्थानीय उत्पादों को बाजार देने और केदारनाथ सोविनियर का निर्माण भी उनके द्वारा किया जा रहा था। वो अपने पीछे एक पुत्री, दो पुत्र और पत्नी को छोड़ गए है।
लोक संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र नेगी के आकस्मिक निधन पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत, विधायक शैलारानी रावत ट्रस्ट अध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत, सामाजिक कार्यकर्ता देवेश नौटियाल, कलश संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश सेमवाल, पंतजलि राज्य सह प्रभारी लक्ष्मी शाह, अखिलेश गोस्वामी, बीरा फरस्वाण, तनुजा मैठाणी, लीला संगीला, मुन्नी बिष्ट, वीरागंना समूह अध्यक्ष माधुरी नेगी, सचिव सत्येश्वरी रौथाण, माॅ नंदा रामलीला समिति अध्यक्ष गुड्डी भण्डारी, रामलीला कमेटी अगस्त्यमुनि अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव विक्की आनंद सजवाण, उपाध्यक्ष सौरभ बिष्ट, प्रबंधक सुशील गोस्वामी, नवीन बिष्ट, बलदीप कण्डारी, विपिन रावत, हेमन्त फरस्वाण, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि त्रिभुवन नेगी, पत्रकार भानु प्रकाश भट्ट ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप राणा आजाद कहते है – नि:शब्द!! साहसा विश्वास ही नहीं हो रहा कि बडे़ भाई राजेन्द्र नेगी जी का आकास्मिक निधन हो गया है। आज ही पत्रकार साथी त्रिलोचन भट्ट जी ने सूचना दी तो स्तब्ध रह गया। बहुत दुःखद खबर!!! अप्रत्याशित, अकल्पनीय घटना व अपूर्णीय क्षति!!! महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित श्री केदार बदरी श्रम समिति के अध्यक्ष एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी बडे भाई परम स्नेही राजेन्द्र सिंह नेगी ग्राम डुंगर-बड़ेथ जनपद रुद्रप्रयाग का असमय चले जाना बेहद कष्टप्रद व दुःखद! अनेक रामलीला मंचनों में आपके बुलावे पर हम आते थे आपका आत्मीयता के साथ वो आदर सत्कार करना, अयोध्या की रामलीला में आपके साथ अविस्मरणीय पल गुजारे थे। आपकी यादें आँखों में तैर रही हैं। भगवान् पुण्य आत्मा को सदैव अपने श्री चरणों में स्थान दे, परिवारजनों और स्वजनों को इस असीम दुख की घड़ी सहने की सामर्थ्य प्रदान करें।। ॐ शाँति।।
नि:शब्द!! बहुत दुःखद खबर!!! अप्रत्याशित, अकल्पनीय घटना व अपूर्णीय क्षति!!! रुद्रप्रयाग की शान, समाज सेवी, महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित श्री केदार बदरी सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी छोटे भाई परम स्नेही श्री राजेन्द्र सिंह नेगी ग्राम डुंगर-बड़ेथ जनपद रुद्रप्रयाग का असामयिक चले जाना बेहद कष्टप्रद व दुःखद! रुद्रप्रयाग जनपद ने एक उदीयमान नक्षत्र हमेशा के लिए खो दिया है। आपके अमूल्य सहयोग से जनपद में सर्वप्रथम महिला पतंजलि की बहिनों के द्वारा ऐतिहासिक श्री राम लीला का आयोजन किया गया। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आपके सहयोग से पतंजलि योग समिति की बहिनों के द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों सहित दिल्ली एवं भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या तक श्रीराम लीला का भव्य आयोजन किया गया। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को स्वर्ग में शान्ति मिले व इस दुःखद घड़ी से पारिवारिक जनों को उभरने की शक्ति प्रदान करे। ऊँ शान्तिः! शान्तिः!! शान्तिः!! – माधव सिंह नेगी, शिक्षक एवं संस्कृतिकर्मी