दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। केदारनाथ उपचुनाव के बीच कल तल्लानागपुर के चोपता में शराब बरामद होने की घटना से सियासी गलियारों में गर्माहट आ गयी है। एक कार और यूटिलिटी गाड़ियों से बरामद इन शराब की पेटियों को लेकर जहां एक ओर कांग्रेस ने इसे भाजपा की शराब बता चुनाव आयोग से शिकायत की है, तो वहीं दूसरी और भाजपा द्वारा इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की गई है।

Featured Image

रविवार देर रात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चोपता के नजदीक दो गाड़ियों में शराब की बोतलों का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाया गया। जिसमें से एक गाड़ी पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी लिखा हुआ था। इसके बाद इस स्थान पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मनोज रावत, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। इस दौरान मौके पर आयी पुलिस के साथ भी कार्यकर्ताओं की नौक-झोंक हुई। देर रात हुए भारी हंगामे के बाद इस पर कार्यवाही हुई। मनोज रावत का कहना है कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए हमारी नस्लों को बर्बाद करने के लिए घर-घर शराब भेजने का कुकृत्य कर रही है जिसमें शासन प्रशासन भी मिला हुआ है उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने का निवेदन किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि दुष्प्रचार के सहारे कांग्रेस फिर कुछ कारनामा करने की सोच रही है, लेकिन झूठ को सौ बार भी बोला जाए तो वह सच नही हो सकता। चोपता बाजार मे शराब की जो गाड़ी पकड़ी गयी वह किसकी है? ड्राइवर तो कांग्रेसी होने की सूचना है। हमारे भाजपा मंडल अध्यक्ष ने तत्काल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस तो शराब से भाजपा का नाम जोड़कर चुनाव को प्रभावित करने का हत्थकंडा अपना रही है, लेकिन जनता का क्या करेगी। उसे सब पता है। पहले पहाड़ को डेनिस के मकड़जाल मे फंसाने वाले अब दुष्प्रचार को हवा दे रहे हैं। इसे ही कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।