दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग रतूडा में दो दिवसीय सैंसिटाइजेशन ऑफ गर्ल्स रिगार्डिंग फोक कल्चर ऑफ़ रुद्रप्रयाग इन रिफरेंस ऑफ़ वोकल फोर लोकल- विकासखंड/जनपद स्तरीय लोकगीत ,लोक नृत्य ,स्थानीय पकवान एवं वेशभूषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सी.पी रतूड़ी प्राचार्य डायट रुद्रप्रयाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती भुवनेश्वरी चंदानी प्रवक्ता डायट रुद्रप्रयाग (रतूड़ा)द्वारा किया गया। डायट प्राचार्य श्री रतूड़ी जी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों की स्थानीय भाषा व स्थानीय लोक संस्कृति को अत्यंत महत्व दिया गया है और इस तरह के कार्यक्रम हमारी लोक- संस्कृति के प्रसरण ,संवर्धन व संरक्षण हेतु मील के पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती भुवनेश्वरी चंदानी ने कहा कि बालिकाएं हमारी संस्कृति की संवाहक हैं और संस्कृति के प्रसरण में इनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे स्थानीय रीति रिवाज ,स्थानीय लोकगीत, लोक नृत्य एवं खानपान व लोक संस्कृति के प्रति बालिकाओं में जागरूकता एवं संवेदीकरण की भावना उत्पन्न करना है। कार्यक्रम में जनपद के नौ माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में -राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगी भरदार ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग ,अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज उखीमठ,अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी ,अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला सिलगढ़ ,राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा , राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि । मार्गदर्शक शिक्षक -शिक्षिकाओं कुसुम भट्ट, विमला राणा, डा.प्रियंका भट्ट, अमृता नौटियाल, सरोज कुनियाल, आशा रावत, प्रमोद कोहली, प्रीति, मीनाक्षी नेगी व दिगम्बर सिंह एवं चालीस छात्राएं उपस्थित रहीं।
सभी बालिकाओं द्वारा रुद्रप्रयाग की पारंपरिक परिधानों व वस्त्र आभूषणों में चारों प्रतियोगिताओं में शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। खानपान प्रतियोगिता में बालिकाओं द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट स्थानीय पकवानों का सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती रुचिना पुरी, डॉ राखी बिष्ट, श्रीमती इंदुकांता भंडारी, डॉ गुरुप्रसाद सती , श्रीमती ममता रावत की भूमिका महत्वपूर्ण रही। खानपान प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान किरन रावत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला, द्वितीय स्थान दिव्यांशी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी, तृतीय स्थान निधि राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राची नौटियाल राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डांगी भरदार ।द्वितीय स्थान अंकिता राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा।तृतीय स्थान अंजलि राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा ने प्राप्त किया। स्थानीय वेशभूषा एवं आभूषण प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान ज्योति थपलियाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला, द्वितीय स्थान गुंजन बिष्ट अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी, तृतीय स्थान तनीषा भंडारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्तमुनि ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आयुषी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगी ,द्वितीय स्थान खुशी राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर ,तृतीय स्थान आरुषि राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा ने प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी डोभाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि ,द्वितीय स्थान नीता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग ,तृतीय स्थान मनीषा राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान ईशुबाला राजकीय इंटर कॉलेज तैला, द्वितीय स्थान अनामिका राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर, तृतीय स्थान अदिति राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा ने प्राप्त किया।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रश्मि, इस्मिता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज उखीमठ, द्वितीय स्थान वंशिका, अमृता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी, तृतीय स्थान सोनम ,भूमिका अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तैला ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि ,सौम्या राजकीय इंटर कॉलेज तिलक नगर, द्वितीय स्थान कोमल, अनुकृति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगी भरदार, तृतीय स्थान आयशा ,खुशी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों मार्गदर्शक शिक्षकों तथा निर्णायक मंडल को प्राचार्य महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।