दस्तक पहाड न्यूज  / जखोली। विकासखंड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि, पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेला 25 नवंबर से आयोजित किया जाएगा। मेला संयोजक एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बताया है कि इस वर्ष कृषि,पर्यटन एवं औद्योगिक विकास मेले का शुभारंभ 25 नवंबर को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह मेला का शुभारंभ करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी एवं जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्यों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र की समस्त महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी और समस्त जिला पंचायत सदस्यों के साथ मनरेगा कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय दिवस को केदारनाथ विधायक मुख्य अतिथि के साथ ही

Featured Image

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के पूर्व प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम का विशेष आकर्षण अंकित रावत बचणस्यूं द्वारा मण्डाण ग्रुप की सहायता से गैंडी वध आयोजन किया जाएगा साथ ही क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। तीसरे दिन 27 नवंबर को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भंडारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल राणा व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष गीता झिंक्वाण सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी जाएगी एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारियों के साथ सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। चौथे दिवस के अवसर पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी के साथ ही नागेन्द्र इंका बजीरा के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष आमंत्रित किए जाएंगे और चौथे दिवस में सौरभ मैठाणी की टीम और साथियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। मेले के अंतिम दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पवार के साथ ही भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर विजय पंत,विक्रम कपरवाण व साथी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्र के उत्कृष्ट कृषकों के साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनता से मेले को भव्य रूप देने के लिए आमंत्रित किया है।