दस्तक पहाड न्यूज  / देहरादून । वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड ने नये डीजीपी बनाये गए हैं। 1995 आईपीएस बैच के अधिकारी दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बने है। गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और आईटीबीपी मे आईजी के पद पर तैनात थे। वह एसएसबी मे भी प्रतिनियुक्ति पर करीब 6 साल काम कर चुके हैं। दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। और वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। अभी उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं हुई थी कि शासन ने उन्हें वापस

Featured Image

बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। पत्र के एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें रिलीव भी कर दिया। बता दें कि एडीजी दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद सेठ के वापस आने की चर्चाएं हुई थीं।सरकार ने उनका नाम भी डीजीपी के पैनल में शामिल करते हुए यूपीएससी को भेजा था। लेकिन, वह प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आए थे। ऐसे में सभी जरूरी अर्हताएं पूरी करने वाले अधिकारियों में एडीजी अभिनव कुमार का नंबर आ गया था। उन्होंने पिछले साल 30 नवंबर की शाम को प्रदेश के 12वें डीजीपी (कार्यवाहक) के रूप में पुलिस की कमान संभाली थी। लेकिन, पिछले दिनों फिर से डीजीपी के चयन के लिए एक पैनल यूपीएससी भेजा गया। मगर, इस पैनल में अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं था। उधर दूसरी तरफ इस बात के भी संकेत हैं कि वर्तमान तक उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक प्रभारी के पद पर नियुक्त आईपीएस अभिनव कुमार को संभवत उत्तराखंड शासन में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। उनके पास अपराध व कानून व्यवस्था की भी अतिरिक्त जिम्मेदार हैं, संभवत उसको भी नए अधिकारी को दिया जा सकता है।