दस्तक पहाड न्यूज ।। नगरासु, / रुद्रप्रयाग।।  राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरासू में "माँ पूर्णागिरी स्वास्थ्य सेवा यात्रा" का आयोजन नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन (NMO) की श्रीनगर इकाई द्वारा किया गया। आयोजन का उद्देश्य दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना था।  कार्यक्रम में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर के डॉ अमन भारद्वाज , डॉ कृतिका जोशी , डॉ अन्वी , अनुश्री , नैन्सी , पल्लवी और श्रेया शामिल ने कुल 90 मरीजों की जांच परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां भी प्रदान कीं।

Featured Image

कार्यक्रम का समन्वयक डा. अमन भारद्वाज (महासचिव, NMO) ने बताया कि यह आयोजन एकल अभियान, आरोग्य योजना, और निरोगी भव फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ। यह स्वास्थ्य शिविर समाज में चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ बनाने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में किया रहा है। इस अवसर पर सुरेश पायल , कुलबीर सिंह , लीला , आकाश शाह , उषा रावत ग्राम प्रधान , सूरज नेगी प्रमुख रहे।