बड़ी खबर : राज्य के सभी निजी स्कूलों के बस किराए को परिवहन विभाग करेगा तय
1 min read
03/12/20244:36 am
दस्तक पहाड न्यूज। । देहरादून।।
देहरादून एवं समस्त उत्तराखण्ड में निजी स्कूल बस किराये को लेकर कोई भी प्रावधान न होने के सम्बन्ध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून के पत्र संख्या म.नि./2943/अशा०/निजी शिका०/2023-24, दिनांक 26.08.2024 एवं महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून के पत्र संख्या म.नि./4048/अशा०/ निजी शिकायत-13/2024- दिनांक 04.11.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से एडवोकेट, श्री जसविंदर सिंह निवासी-फ्लैट नं0-304, भागीरथी ब्लॉक सिद्धार्थ पैराडाइज अपार्टमेंट पंडितवाड़ी, देहरादून द्वारा शिकायत की गयी है कि प्रदेश के शासकीय/निजी स्कूल बस किराये में अद्यतन कोई प्रावधान नहीं किया गया है जिससे प्राईवेट स्कूल/स्कूल बस ऑपरेटरअभिभावकों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
तद्क्रम में महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के सन्दर्भित पत्र दिनांक 04.11.2024 की प्रति समस्त संलग्नकों सहित आपको इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि एडवोकेट, श्री जसविंदर सिंह की शिकायत/प्रकरण आपके कार्यालय/विभाग से सम्बन्धित होने के साथ-साथ जन हित एवं छात्र हित से जुड़ी हुई है।
अतः उपरोक्त के क्रम में आपसे अनुरोध है कि राज्य में निजी स्कूल बस का किराया निर्धारित करने का कष्ट कीजिएगा, जिससे राज्य के समस्त विद्यालयों को बस किराये का सर्कुलर जारी किया जा सके।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बड़ी खबर : राज्य के सभी निजी स्कूलों के बस किराए को परिवहन विभाग करेगा तय
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज। । देहरादून।।
देहरादून एवं समस्त उत्तराखण्ड में निजी स्कूल बस किराये को लेकर कोई भी प्रावधान न होने के सम्बन्ध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा,
देहरादून के पत्र संख्या म.नि./2943/अशा०/निजी शिका०/2023-24, दिनांक 26.08.2024 एवं महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून के पत्र संख्या
म.नि./4048/अशा०/ निजी शिकायत-13/2024- दिनांक 04.11.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से एडवोकेट, श्री जसविंदर सिंह निवासी-फ्लैट नं0-304, भागीरथी ब्लॉक
सिद्धार्थ पैराडाइज अपार्टमेंट पंडितवाड़ी, देहरादून द्वारा शिकायत की गयी है कि प्रदेश के शासकीय/निजी स्कूल बस किराये में अद्यतन कोई प्रावधान नहीं किया
गया है जिससे प्राईवेट स्कूल/स्कूल बस ऑपरेटरअभिभावकों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
तद्क्रम में महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के सन्दर्भित पत्र दिनांक 04.11.2024 की प्रति समस्त संलग्नकों सहित आपको इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि
एडवोकेट, श्री जसविंदर सिंह की शिकायत/प्रकरण आपके कार्यालय/विभाग से सम्बन्धित होने के साथ-साथ जन हित एवं छात्र हित से जुड़ी हुई है।
अतः उपरोक्त के क्रम में आपसे अनुरोध है कि राज्य में निजी स्कूल बस का किराया निर्धारित करने का कष्ट कीजिएगा, जिससे राज्य के समस्त विद्यालयों को बस किराये
का सर्कुलर जारी किया जा सके।