मुख्यमंत्री कल से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर, ओंकारेश्वर मंदिर में पांडव नृत्य कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में भी करेंगे प्रतिभाग
1 min read06/12/2024 6:29 pm
दस्तक पहाड न्यूज। । रुद्रप्रयाग। ।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 07 दिसंबर (शनिवार) से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव नृत्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही ग्राम सारी में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम तथा स्यालसौड़ में आयोजित *कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले* में भी प्रतिभाग करेंगे।
Advertisement

Advertisement

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 07 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 2ः45 बजे देहरादून से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 3ः15 बजे होटल रिजेंटा हैलीपैड़ ऊखीमठ पहुंचेंगे। कुछ समय वहाँ रुकने के बाद 3ः50 बजे से 4ः50 बजे तक श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित *पांडव नृत्य कार्यक्रम* में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सारी गांव में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रात्रि विश्राम होम स्टे सारी में करेंगे।
Read Also This:
08 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 8ः15 बजे सारी से प्रस्थान कर बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास-स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12ः15 बजे स्यालसौड़ में आयोजित *कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले* में प्रतिभाग करेंगे । कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1ः50 बजे महाविद्यालय अगस्त्यमुनि हैलीपैड़ से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मुख्यमंत्री कल से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर, ओंकारेश्वर मंदिर में पांडव नृत्य कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में भी करेंगे प्रतिभाग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129