दस्तक पहाड न्यूज।। रुद्रप्रयाग। । अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों जिनमें मनोज रावत, पुत्र प्रताप सिंह,निवासी ग्राम जखनोली, थाना व जनपद रुद्रप्रयाग और पवन सिंह, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम क्यूंजा तहसील ऊखीमठ, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग को वाहन इस्टीम रजि0 संख्या यू0ए0 7एल 4808 में तीन पेटी (36 बोतल) मेकडॉवल्स व्हिस्की तथा 02 पेटी(48 केन) बियर का परिवहन करते हुए

Featured Image

गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।