हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। कार्तिक स्वामी मन्दिर की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु कार्तिकेय मन्दिर समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंेपकर कनकचौंरी से मन्दिर तक रज्जूमार्ग बनवाने तथा कनकचौंरी में 200 वाहन क्षमता की पार्किंग बनवाने की मांग की। समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के ऊखीमठ आगमन पर उन्होंने मुख्यमंत्री के सम्मुख कार्तिक स्वामी मन्दिर की यात्रा

Featured Image

सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु रज्जू मार्ग एवं पार्किंग की मांग की थी। बताया कि कार्तिक स्वामी मन्दिर में विगत 60 वर्षों से जून माह में क्षेत्र एवं विश्व कल्याण हेतु प्रतिवर्ष जनता द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैंे। मई माह में पर्यटन विभाग के सहयोग से हर वर्ष 108 बालमपुरी शंख पूजा भी की जाती है। वर्षभर यहां हजारों तीर्थयात्री दर्शनों को आते हैं। कठिन रास्ते एवं पार्किंग की व्यवस्था न होने से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यात्रा का सुगम एवं सरक्षित बनाने के लिए कनकचौरी में 200 वाहन क्षमता की पार्किंग तथा कनकचौंरी से मन्दिर तक रज्जू मार्ग बनाये जाने की अति आवश्यकता है। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसी दिन स्यालसौड़ में कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के उद्घाटन अवसर पर कनकचौंरी में 200 वाहन क्षमता की पार्किंग तथा स्वांरी ग्वांस से कार्तिक स्वामी मन्दिर तक सड़क मार्ग बनाने की घोषणा कर क्षेत्र की जनता की मांग को पूर्ण किया। इसके लिए कार्तिकेय मन्दिर समिति एवं क्षेत्रीय जनता मुख्यमंत्री, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करती है। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, अजीत बर्त्वाल, मनोज कुंवर आदि रहे।