अगस्त्यमुनि मंदिर सहित धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जारी हुआ बजट, देखें किस जिले को क्या मिला
1 min read13/12/2024 10:49 am
दीपक बेंजवाल।।दस्तक पहाड न्यूज
अगस्त्यमुनि।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के धार्मिक स्थलों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। चमोली से लेकर पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ में बनने वाले धार्मिक स्थलों, मंदिर और सड़क के लिए अलग-अलग मद में पैसे जारी किए गए हैं।
Advertisement

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अपनी पूर्व की घोषणा के तहत सीएम धामी ने आज जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्र केदारनाथ में महर्षि अगस्त्य मुनि के मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 57.64 लाख, चमोली के बदरीनाथ ग्राम मलारी स्थित मां हीरामणि के मंदिर एवं धरमनी सामुदायिक स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिए 45.06 लाख, जारी किये हैं।
Read Also This:
Advertisement

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, विधायक शैलारानी स्मृति ट्रस्ट की अध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री और अगस्त्यमंदिर के मठाधीश योगेश बेंजवाल ने अगस्त्यमुनि मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 57.64 लाख रुपये की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
पिथौरागढ़ जिले की ग्राम सभा सल्मोडा स्थित प्रसिद्ध थामा देवी मंदिर मेला स्थल सौन्दर्यीकरण और पैदल मार्ग, यात्री शेड निर्माण के लिए 45.33 लाख कि वित्तीय स्वीकृति दी है। जनपद पिथौरागढ़ धारचूला में कालीपातल फापा से चल्था खोलबन अश्वमार्ग निर्माण के लिए 40.96 लाख, जनपद पिथौरागढ़ डीडीहाट की तहसील कनालीछीना ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना के लिए 21.09 लाख, जनपद पिथौरागढ़ डोबरी से वेगा देवी मंदिर सीसी मार्ग एवं मेला स्थल के विकास के लिए 51.36 लाख, जारी किए गए हैं।एक घोषणा के तहत सीएम धामी ने बन्नू स्कूल के सामने रेसकोर्स, देहरादून के खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण के ₹ 50.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी हैं। ये सभी वे घोषणाएं हैं जो सीएम धामी ने अलग अलग जनपदों में चुनावों की रैली के दौरान की थी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि मंदिर सहित धार्मिक स्थलों के विकास के लिए जारी हुआ बजट, देखें किस जिले को क्या मिला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129