23 दिसम्बर से अगस्त्य खेल मैदान में लगेगा पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला
1 min read13/12/2024 3:13 pm
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि में राज्य स्थापना दिवस पर लगने वाला पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला 23 दिसम्बर से अगस्त्य खेल मैदान में लगेगा। नगर पंचायत सभागार में हुई मेला समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में जानकारी देते हुए मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षबर्धन बेंजवाल ने बताया कि नवम्बर में केदारनाथ उपचुनाव की आचार संहिता के कारण मेला समय पर नहीं हो पाया था। उस समय मेला समिति ने मेले को दिसम्बर में आयोजित करने का निर्णय लिया था। अब प्रशासन से वार्ता कर 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक मेला आयोजित करने पर सहमति बनी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अत्यधिक ठण्ड होने के कारण मेले में सभी कार्यक्रम दिन में ही सम्पन्न किए जायेंगे। मेला समिति के महासचिव पृथ्वीपाल रावत ने कहा कि मेले में स्थानीय कलाकारों को भी भरपूर मौका दिया जायेगा। इसके साथ ही राज्यस्तर पर नामचीन कलाकारों के भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। मेला कमेटी के संयोजक विक्रम नेगी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालयों की सास्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। खेल मैदान में स्टेडियम निमार्ण कार्य के चलते जगह की कमी होने से इस वर्ष खेल प्रतियोगितायें आयोजित नहीं हो पायेंगी। शीघ्र ही मेले की विस्तृत रूपरेखा बनाई जायेगी तथा इसे सार्वजनिक किया जायेगा। व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने मेले में स्थानीय व्यापारियों को निःशुल्क या न्यूनतम किराये पर दुकान उपलब्ध कराने की माग रखी। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन हेतु तन मन से कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि समय कम है और कार्य अधिक है परन्तु उन्हें विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम मेले को कम समय मेें भी भव्य व दिव्य बनाने में सफल होंगे। इस अवसर पर मेला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनन्द जमलोकी, राजेन्द्र भण्डारी, महेन्द्र रावत, सावन नेगी, विनीता रौतेला आदि रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
23 दिसम्बर से अगस्त्य खेल मैदान में लगेगा पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129