कालिका काण्डपाल। दस्तक पहाड न्यूज।। खोली का गणेश" एक अद्भुत गढ़वाली प्रेम कहानी है, जो समाज में जातिवाद और सामाजिक बाधाओं के मुद्दों पर आधारित है। इस फिल्म में शुभम सेमवाल जो कि रुद्रप्रयाग जनपद के तिमली बडमा के निवासी हैं, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और यह उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है।

Featured Image

  फिल्म का निर्देशन अविनाश ध्यानी ने किया है, जो इससे पहले "72 आवर्स: राइफलमैन जसवंत सिंह रावत" की बायोपिक, "सुमेरु" और हाल ही में रिलीज़ हुई "फूली" जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।  गढ़वाली भाषा में बनी यह फिल्म एक संवेदनशील मुद्दे को बेहद भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत करती है और दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है। "खोली का गणेश" 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है।