गढवाली फिल्म ‘खोली का गणेश’ 31 जनवरी को होगी रिलीज़ , मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तिमली बड़मा के शुभम
1 min read13/12/2024 8:29 pm
कालिका काण्डपाल। दस्तक पहाड न्यूज।।
खोली का गणेश” एक अद्भुत गढ़वाली प्रेम कहानी है, जो समाज में जातिवाद और सामाजिक बाधाओं के मुद्दों पर आधारित है। इस फिल्म में शुभम सेमवाल जो कि रुद्रप्रयाग जनपद के तिमली बडमा के निवासी हैं, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और यह उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है।
Read Also This:
फिल्म का निर्देशन अविनाश ध्यानी ने किया है, जो इससे पहले “72 आवर्स: राइफलमैन जसवंत सिंह रावत” की बायोपिक, “सुमेरु” और हाल ही में रिलीज़ हुई “फूली” जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। गढ़वाली भाषा में बनी यह फिल्म एक संवेदनशील मुद्दे को बेहद भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत करती है और दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है। “खोली का गणेश” 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गढवाली फिल्म ‘खोली का गणेश’ 31 जनवरी को होगी रिलीज़ , मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तिमली बड़मा के शुभम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129