दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। राजकीय इण्टर कॉलेज लमगौंडी गुप्तकाशी, ब्लॉक ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग में कार्यरत दीप चंद्र भारती प्रवक्ता जीव विज्ञान बीते तीन दिनों से गायब है। जानकारी के अनुसार 9 दिसम्बर से वे रतूड़ा DIET में प्रशिक्षण कैंप दे रहे थे लेकिन तीन दिन बाद 12 दिसम्बर को चार बजे सांय ब्रह्म कमल होमस्टे रतूड़ा से बिना मोबाइल लिए टहलने निकले थे। लेकिन अभी तक वापस होम स्टे नहीं पहुँचे न ही DIET में पहुँचे और ना ही अपने गांव देवर , गुप्तकाशी पहुंचे। जबकि उनकी अंतिम लोकेशन सीसीटीवी

Featured Image

फुटेज में कर्णप्रयाग की ओर आने की है। उनका परिवार तब से बहुत दुखी एवं चिंतित है। आप सभी से निवेदन है कि जिस किसी को भी ये दिखाई दें तो कृपा करके सम्पर्क सूत्र:- 9068337533, 7060216811 पर सम्पर्क कर सूचना देने की कृपा कीजिएगा।