गुणानंद जखमोला / देहरादून।। ये जो फोटो है, यह थाईलैंड के पथुमथानी में आदित्य की है। 13 वर्ष के आदित्य सिंह नेगी ने यहां एक बड़ा धमाका किया है। आदित्य ने 9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक यहां आयोजित विश्व के प्रतिष्ठित बैट योनेक्स पथुमथानी जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी चैम को 21-17 और 22-20 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीत लिया। आदित्य महज 13 साल का है और सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है। उसकी यह उपलब्धि बताती है कि बैडमिंटन की दुनिया में अब उत्तराखंड एक उभरता हुआ राज्य है। बैडमिंटन सितारे लक्ष्य सेन के बाद अब यहां आन्या बिष्ट और ध्रुव नेगी ने राष्ट्रीय और अतर्राष्ट्रीय फलक पर अपना नाम रोशन किया है। ध्रुव नेगी अंडर-19 में देश भर में पहले रैक पर हैं वहीं आन्या बिष्ट अंडर-17 गर्ल्स डबल में देश भर में पहली रैंक तो मिक्स डबल में तीसरी

Featured Image

रैंक पर है। सूर्यांक्ष रावत भी इस प्रतियोगिता में गये थे, लेकिन वह हार गये। सूर्याक्ष भी देश में पहले 10 शटलरों में गिने जाते हैं। आदित्य ने इसी परम्परा को आगे बढ़ाया है। अहम बात यह है कि लक्ष्य सेन को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी एसबीपीएस बैडमिंटन एकादमी के शटलर हैं। आदित्य ने हांगकांग, मलेशिया, कोरियाई और थाइलैंड के खिलाड़ियों को भी पराजित किया। उन्होंने इससे पूर्व खेले गये पहले चरण के मैच में थाइलैंड के पाकिंग मुनमुनगेसिन को 21-6, 21-16 से हराया। प्री क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड के पी. जेनथोरोब को 21-8, 21-9 से हराया। क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के वाई चेक को तीन सेट में चले रोमांचक मैच में 17-21, 21-13, 21-13 से हराया। सेमीफाइनल में थाईलैंड के वांग श्रीमुनाराई को 21-14,21-19 से पराजित कर दिया। आदित्य को इस शानदार जीत के लिए बधाई।