मन्दाकिनी शरदोत्सव के पहले दिन छाए राजकीय प्राथमिक विद्यालय धार तोंदला के नौनिहाल, छोटे बच्चों ने जीता बड़ों का दिल, रचनात्मक शिक्षकों को नमन
1 min read24/12/2024 5:35 am
हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज।। मेले संस्कृति के संवाहक होते है, यह उक्ति जनपद रुद्रप्रयाग के एकमात्र सांस्कृतिक शरदोत्सव पर खरी उतरती है। सोमवार को प्रारंभ हुए मन्दाकिनी शरदोत्सव की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ स्कूली बच्चों के नाम रही। प्रतियोगितात्मक रूप से आयोजित सभी प्रस्तुतियों में गायन और नृत्य को मौलिकता के साथ प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य किया गया है। पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय धार तोंदला के नन्हे-मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने शमां बांध दिया। ब्लॉक मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर गाँव के ये छोटे नौनिहाल जब अपने शिक्षकों के साथ पहली बार बड़े मंच पर पहुंचे और मझे हुए कलाकारों की तरह सुन्दर प्रस्तुति से हर किसी का दिल जीत लिया।
मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के प्रथम दिवस में विभिन्न विद्यालयों की जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को देर सांय तक बांधे रखा। मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालयों के नन्हें छात्रों ने उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया। जिसमें राप्रावि धार तोन्दला ने प्रथम पुरस्कार मिला। राबाइका अगस्त्यमुनि ने द्वितीय, जूनियर हाईस्कूल तक्षशिला तृतीय, गौरी मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज विजयनगर चतुर्थ तथा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टरमीडिएट कालेज अगस्त्यमुनि पंचम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीनन्द जमलोकी, राजेन्द्र पुरोहित तथा दलीप रावत ने निभाई। जबकि कुसुम भट्ट एवं दीपेन्द्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से संचालन किया।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मन्दाकिनी शरदोत्सव के पहले दिन छाए राजकीय प्राथमिक विद्यालय धार तोंदला के नौनिहाल, छोटे बच्चों ने जीता बड़ों का दिल, रचनात्मक शिक्षकों को नमन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129