नगर निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी, क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि, विकास खंड ऊखीमठ व राजकीय इंटर काॅलेज गुप्तकाशी में होगी मतगणना
1 min read24/12/2024 2:40 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग। । नगर निकाय निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासदों के निर्वाचन हेतु समय-सारणी जारी की है। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अंतर्गत एक नगर पालिका सहित चार नगर पंचायतों में होने वाले निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके अनुसार 27 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2024 तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 दिसंबर से 01 जनवरी, 2025 तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि 02 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद 03 जनवरी को प्रत्याशियों को निर्वाचक प्रतीक आवंटित किए जाएंगे जबकि मतदान की तिथि 23 जनवरी प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा हेतु नामांकन स्थल तहसील रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए विकास खंड अगस्त्यमुनि, नगर पंचायत ऊखीमठ हेतु तहसील ऊखीमठ एवं नगर पंचायत गुप्तकाशी हेतु विकास खंड कार्यालय ऊखीमठ में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
Advertisement

Advertisement

उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि की मतगणना क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में की जाएगी तथा नगर पंचायत ऊखीमठ की विकासखंड ऊखीमठ में जबकि नगर पंचायत गुप्तकाशी की मतगणना राजकीय इंटर काॅलेज गुप्तकाशी में की जाएगी।
Read Also This:
Advertisement

प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) श्याम सिंह राणा ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मियों चुनाव के संबंध में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रखने के आदेश दिए गए हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नगर निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी, क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि, विकास खंड ऊखीमठ व राजकीय इंटर काॅलेज गुप्तकाशी में होगी मतगणना
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129