रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और गुप्तकाशी में इन उम्मीदवारों ने लिए निकाय चुनावों के नामांकन पत्र, ठंड में बढ़ी सरगर्मियाँ
1 min read27/12/2024 6:47 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं जिसमें दीपक भंडारी एवं चंद्रमोहन सेमवाल शामिल है। नगर पालिका परिषद के वार्ड सदस्य हेतु 17 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत तिलवाड़ा के अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशनपत्र प्राप्त किए गए हैं जिसमे श्रीमती सीमा देवी एवं श्रीमती विनीता देवी शामिल हैं। वार्ड सदस्य हेतु 04 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष पद के लिए 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं जिसमें रघुवीर सिंह, सतीश, राजेंद्र प्रसाद, मनोज, देवी प्रसाद शामिल हैं। वार्ड सदस्य हेतु 21 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं जिसमें रीता पुष्पवाण एवं विजय राणा शामिल हैं तथा वार्ड सदस्य हेतु 08 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत गुप्तकाशी हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा वार्ड सदस्य हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए हैं।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और गुप्तकाशी में इन उम्मीदवारों ने लिए निकाय चुनावों के नामांकन पत्र, ठंड में बढ़ी सरगर्मियाँ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129