दस्तक पहाड न्यूज।।एग्जाम अलर्ट।। यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। यूपीएससी आगामी 31 दिसंबर, 2024 को इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा, इसलिए जिन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए आवेदन करना है, वे बिना समय गंवाए फौरन अप्लाई कर दें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I), 2025 और कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I), 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 11 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। इसके बाद ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहीं, अब आगामी 31 दिसंबर, 2024 को आवेदन करने की अवधि समाप्त हो रही है। एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद

Featured Image

होने के बाद उम्मीदवारों को करेक्शन का मौका दिया जाएगा। यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी, जो कि 7 जनवरी, 2025 तक ओपन रहेगी। आवेदकों को इसी अवधि के भीतर ही अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना होगा। कैंडिडेट्स को करेक्शन करने के लिए पंजीकरण प्लेटफ़ॉर्म पर लॉग इन करना होगा और फिर चेंज करना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में कोई परिर्वतन नहीं किया जाएगा। ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन - यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए और एनए, सीडीएस I 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।