दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए आवेदन 13 जनवरी तक करना है. यह प्रवेश परीक्षा कक्षा छह और नौंवी में एडमिशन के लिए होगी. एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में बदलाव किया है. दरअसल, एनटीए ने रिवाइज्ड इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में बताया है कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी को नहीं होगी. पहले यह परीक्षा 19 जनवरी को ही प्रस्तावित थी. अब एनटीए ने बताया है कि परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन एनटीए की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/ पर जाकर करना है. यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी. प्रवेश परीक्षा की तारीख बदलने के पीछे बताया जा रहा है कि इसके कई बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल से क्लैश होने की संभावना थी।

Featured Image

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लीकेशन फीस - सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी (NCL), डिफेंस, एक्स सर्विसमैन के बच्चों के लिए 800 रुपये है. जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 650 रुपये है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता - छठवीं कक्षा के लिए पांचवीं पास होना चाहिए. उम्र 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. लड़कियों का एडमिशन सिर्फ छठवीं कक्षा में होगा। नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए आठवीं पास होना चाहिए। उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए. नौवीं कक्षा में लड़कियों का एडमिशन रिक्ति के आधार पर होगा।