हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि।। आम तौर पर जिस उम्र में बच्चे अपने शौक पूरे करने के लिए जिद ठानते हैं, उसी उम्र में राइका ऊखीमठ की छात्रा रीतिका रावत ने ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। रीतिका ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बता दें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष देश में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जाता है जिसमें ब्लॉक, जनपद एवं राज्य स्तर से क्रमशः चयनित हो कर बाल वैज्ञानिक अंतिम चरण में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 03 से 06 जनवरी, 2025 तक भोपाल (म प्र ) में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा० मोहन यादव के साथ कई प्रसिद्ध वैज्ञानिक व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। भोपाल

Featured Image

में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आयोजन में देश के सभी राज्यों व.केन्द्र शासित प्रदेशों से आए बाल वैज्ञानिकों के अलावा 10 एशियान राष्ट्र के लगभग 700 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं।जनपद रूद्रप्रयाग की कु रितिका रावत अ उ रा इ का उखीमठ से उत्तराखंड राज्य की ओर प्रतिभाग कर रही है। राज्य एस्कार्ट टीचर नरेंद्र सिह रावत प्रवक्ता रा इ का निजमूला जनपद चमोली ने कहा कि कु रितिका का शोधपत्र व प्रस्तुतीकरण जिसका शीर्षक- ऊखीमठ नगर में जंक फूड और मोटापे से होने होने समस्याओं के बारे में रिसर्च बहुत ही सराहनीय रहा है, इस अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर (डा )दुगेश पंत ने राज्य के प्रतिभाग कर रहे 16 बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी । जिला समन्वयक महावीर सिंह रावत ने रितिका के गाइड टीचर्स दिनेश चन्द्र थपलियाल जी की सराहना करते हुए कहा कि इनकी मेहनत से ही रितिका राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर पायी।