चिल्ड्रन ऐकडमी इंटर कालेज अगस्त्यमुनि का सात दिवसीय NSS शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न
1 min read07/01/2025 8:25 pm
दस्तक पहाड न्यूज/ अगस्त्यमुनि। चिल्ड्रन ऐकडमी इंटर कालेज अगस्त्यमुनि का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथियों ने स्वयं सेवियों को शिविर में बताई गई बातों को जीवन में उतारने की बात कही। इस मौके पर स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बनियाड़ी गाँव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित एनएसएस शिविर में स्वंय सेवियों ने बनियाड़ी गांव में स्वच्छता, नशा मुक्ति उन्मूलन, जल संरक्षण समेत अन्य सामाजिक मुद्दों पर जन जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। वही स्वंयसेवियों ने सुरक्षा दीवार निर्माण के साथ रास्तों की सफाई, कूड़ेदान और जलश्रोतो की सफाई की।
मुख्य अतिथि एन एस एस के जिला समन्वयक डा नंदलाल एवं महिला मंगल दल अध्यक्षा रेखा बर्त्वाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से बच्चों में सहयोग की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम अधिकारी हीरा सिंह नेगी व सह कार्यक्रम अधिकारी संगीता बिष्ट ने शिविर में सात दिनों तक चलाए गए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने स्वयं सवियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्षा रेखा बर्त्वाल, प्रधानाध्यापिका रश्मि नेगी, अनुसेवक सूरजपाल सिंह, आलोक गुसांई समेत भारी संख्या में ग्रामीणों मौजूद थे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चिल्ड्रन ऐकडमी इंटर कालेज अगस्त्यमुनि का सात दिवसीय NSS शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129