उत्तराखण्ड में राशन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर… फ्री राशन के साथ अब सरसों का तेल भी मिलेगा
1 min read08/01/2025 7:28 am
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून:उत्तराखंड सरकार जल्द ही अब सस्ते गल्ले में राशन के साथ-साथ खाने के तेल का भी इंतजाम आम जनता के लिए करने जा रही है. अब सस्ते गल्ले में केवल गेहूं और चावल ही नहीं बल्कि खाने का तेल यानी सरसों का तेल भी दिया जाएगा. उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई शुरू करने जा रहा है.मंगलवार को इस संबंध में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में हुई बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि धान खरीद के मामले में इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा है और अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में इसे और अधिक बढ़ाने के लिए कहा गया है.बैठक में राशन की दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को तेजी से स्वीकृत कराने के निर्देश भी मंत्री ने दिए. उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक व प्रभावी बदलाव है और इस पर तेजी से काम करें. मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राशन डीलरों के लाभांश और परिवहन भाड़े का भुगतान दिसंबर 2024 तक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें से कुछ भुगतान अगले दो-तीन दिन में हो जाएगा।मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने जनपद में खाद्यान्न वितरण के लिए यूसी एक ही बार में पूरा सही व सटीक आकलन करके भेजें. क्योंकि इसमें एक ही बार केंद्र से पैसा स्वीकृत होगा और अगर किसी जनपद से कम बजट की मांग की गई तो बाद में उसे संशोधित करना संभव नहीं होगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखण्ड में राशन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर… फ्री राशन के साथ अब सरसों का तेल भी मिलेगा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129