बेटी का भविष्य बचाने के लिए पिता ने रची साजिश, प्रेमी को फंसाने के लिए रचा था फिल्मी ड्रामा, CCTV ने किया भंडाफोड़
1 min read10/01/2025 4:30 pm
हरिद्वार: धर्मनगरी में फिल्म जैसी कहानी दोहराई गई दरअसल यहां एक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के पिता को ये संबंध पसंद नहीं था। उसने ऐसी साजिश रची कि युवक को पुलिस पकड़ ले गई। दरअसल ये युवक एक छात्र है. उसने पुलिस को बताया कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है। हरिद्वार में प्रेमिका के पिता की फिल्मी साजिश: इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आखिरकार कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। इसके बाद युवक बेगुनाह साबित हो गया। आप सोच रहे होंगे कि आखिर पूरी कहानी है क्या, जिसने पुलिस को इतनी मेहनत करने पर मजबूर किया। मामला हरिद्वार के श्यामपुर में लालढांग क्षेत्र का है। 7 जनवरी को पुलिस चेकिंग अभियान में लगी थी। इसी दौरान उन्होंने बाइक सवार एक युवक को रोका उसकी और बाइक की तलाशी ली गई तो पुलिस को नशीला पदार्थ मिला। बाइक से 171 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इससे पहले युवक पुलिस से कहता रहा कि वो तो कॉलेज से परीक्षा देकर अपने घर जा रहा था। उसका बरामद चरस से कोई संबंध नहीं है। जब उससे पूछा गया कि उसे किस पर शक है तो उसने बताया कि उसके एक युवती के साथ प्रेम संबंध हैं। उसे शक है कि उनके प्रेम संबंध को पसंद न करने वाले प्रेमिका के पिता की उसे फंसाने के लिए ये साजिश हो सकती है।
छात्र की प्रार्थना पर पुलिस न की जांच: चूंकि मामला एक छात्र के भविष्य से जुड़ा हुआ था. इसके चलते आला अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने विवेचक और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस मामले की जड़ तक जाने का काम शुरू किया. जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तारी के दिन छात्र कॉलेज से परीक्षा देकर लौटा था।पुलिस ने कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।. कॉलेज की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर युवक की प्रेमिका का पिता षड्यंत्र के तहत उसकी बाइक में चरस छिपाकर रखता नजर आया. इससे साफ हो गया कि छात्र निर्दोष था।. युवती के पिता ने उसे फंसाने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा था। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि-गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया. छात्र के निर्दोष पाए जाने पर उसका नाम मुकदमे से हटा कर दिया गया. इसी के साथ आरोपी के एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
Advertisement

Advertisement

प्रेमिका का पिता गिरफ्तार: छात्र के जल्द जेल से छूटने की उम्मीद है।. निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर छात्र का भविष्य बचाने पर उसके परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने निर्दोष छात्र को न केवल न्याय दिलाया, बल्कि साजिशकर्ता को भी उसकी असल जगह जेल भेजने का काम किया।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बेटी का भविष्य बचाने के लिए पिता ने रची साजिश, प्रेमी को फंसाने के लिए रचा था फिल्मी ड्रामा, CCTV ने किया भंडाफोड़
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129