तिलवाड़ा के समीप नौलापानी में बाइक-बोलेरो भिड़ंत में 24 वर्षीय युवक की मौत
1 min read10/01/2025 7:31 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में तिलवाड़ा के समीप नौलापानी में राजकीय अनुबंधित बोलेरो वाहन से जोरदार भिड़ंत से एक बाइक सवार की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को तिलवाड़ा के समीप नौलापानी में एक पल्सर बाइक यूके 07बीई 7637 और रूद्रप्रयाग जा रही राजकीय अनुबंधित बोलेरो वाहन यूके 07टीडी 3399 से जोरदार भिड़ंत होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर घायल को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक युवक अमित पुत्र विजय उम्र 24साल निवासी अगस्त्यमुनि विकासखंड के जगोठ गाँव निवासी बताया जा रहा है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
तिलवाड़ा के समीप नौलापानी में बाइक-बोलेरो भिड़ंत में 24 वर्षीय युवक की मौत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129