दस्तक पहाड न्यूज।।देहरादून।। उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जनपदों में शनिवार से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 22 जनवरी के बाद बारिश के तेजी पकड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने निकाय चुनाव में 23 जनवरी को मतदान वाले दिन भी बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का सिलसिला 21 जनवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। गढ़वाल के कई जिलों में मुख्य मार्गों पर बर्फ पिघल गई है लेकिन बर्फ पिघलने और पाला गिरने के

Featured Image

कारण सड़कों पर फिसलन बनी हुई है। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का हिमपात भी होने की संभावना है।बारिश और बर्फबारी होने से पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आने की संभावना है लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली बारिश का असर निचले इलाकों में देखने को नहीं मिलेगा। अगले 21 जनवरी तक प्रदेश पर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।