जखोली, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 जनवरी से होगा पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
1 min read18/01/2025 8:27 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। सिंगोली-भटवाडी कैट प्लान योजना के अन्तर्गत रूद्रप्रयाग वन प्रभाग के उत्तरी जखोली, अगस्त्यमुनि, यूनिट गुप्तकाशी के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पशु स्वास्थ्य शिविर 18 जनवरी से दिनांक 31 जनवरी 2025 तक क्रमशः ग्राम किमाणा, डडोली, डांगी पठालीधार, गबनी गांव, भीरी, बडेथ, तालजामण, सेमी, डमार तथा पाली कुडलिया में किया जाएगा। उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर ने अवगत कराया है कि पहला पशु स्वास्थ्य शिविर उत्तरी जखोली के किमाणा ग्राम में सम्पन्न हुआ। जिसमें पशुचिकित्साधिकारी डॉ० अमित सिंह व डॉ० रचना थपलियाल, पशुपालन विभाग के निर्देशन में 70 ग्रामवासियों (42 महिला व 28 पुरूष) ने अपने पशु सम्बन्धी समस्याओं एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया। शनिवार को आयोजित पशु स्वास्थ्य शिविर मे लाभार्थीयों को 55 पशु सम्बन्धी किट वितरित की गयी। जिसमें 06 प्रकार की औषधियां, 26 चारा भेली / तथा पशुओं के अन्य उपचार संबंधी सामग्री थी। इसके अतिरिक्त आजीविका संवर्धन कार्यों के अन्तर्गत पिरूल ब्रिकेट बनाने का भी प्रशिक्षण भी किमाणा वन पंचायत मे दिया गया जिसका लाभ 30 स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
जखोली, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 जनवरी से होगा पशु-स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129