दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। मतदान और मदिरा का कनेक्शन किसी से छिपा नहीं इसलिए इन दिनों धड़ा धड़ शराब पकड़ी जा रही है। आज के दिन अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और गप्तकाशी में शराब पकड़ी गई। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने 4 पेटी शराब, थाना ऊखीमठ पुलिस ने 2 पेटी शराब व थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने 62 पव्वे शराब के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सम्बन्धितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में हुए अभियोग दर्ज किए गए। चौकी तिलवाड़ा (थाना अगस्त्यमुनि) पुलिस के स्तर से चौकी तिलवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति संजय सिंह पुत्र श्री शंकर सिंह निवासी ग्राम भेंटा थाना थराली जिला चमोली हाल पता तिलवाड़ा को 62 पव्वे मैकडॉवल्स व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना अगस्तमुनि पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी तिलवाड़ा

Featured Image

धर्मेन्द्र सिंह शाह, आरक्षी दीपक पुरोहित शामिल रहे। वही चौकी फाटा (थाना गुप्तकाशी पुलिस) के स्तर से मुखबिर खास की सूचना पर रमित आली पुत्र करण औली हाल निवासी ग्राम गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग स्थाई पता ग्राम भानत पट्टी थाना सोलन जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 04 पेटी मैक्डॉवल मार्का शराब बरामद की गयी जिसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती, अपर उपनिरीक्षक जगदीश रावत, आरक्षी अंकित शामिल रहे।