निकाय चुनावों के लिए प्रेक्षक तैनात, राजनैतिक प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं के साथ हुई बैठक
1 min read20/01/2025 5:09 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। नागर निकाय निर्वाचन को सुव्यवस्थित एवं पादरर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत तिलवाड़ा और नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा को तैनात किया गया है तथा नगर पंचायत ऊखीमठ एवं नगर पंचायत गुप्तकाशी के लिए प्रेक्षक युक्ता मिश्रा को तैनात किया गया है। प्रेक्षक नगर पंचायत गुप्तकाशी एवं ऊखीमठ युक्ता मिश्रा ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन के लिए कल दिनांक 21 जनवरी को सायं 5 बजे प्रचार-प्रसार बंद किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं से कहा कि 5 बजे के बाद किसी भी तरह से कोई प्रचार-प्रसार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों द्वारा मतदान एवं मतगणना के लिए अपने अभिकर्ता नियुक्त नहीं किए गए हैं वह अपने अभिकर्ता नियुक्त करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन समय से कर ले जिससे कि उनके अभिकर्ताओं के लिए पास निर्गत किया जा सके।
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि की प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा ने उपस्थित प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन मतदान के दिन मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह से कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा तथा कोई भी प्रत्याशी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग की मतगणना राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग तथा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं तिलवाड़ा की मतगणना विकास खंड अगस्त्यमुनि में की जाएगी। नगर पंचायत ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी की मतगणना विकास खंड ऊखीमठ में होगी तथा स्ट्रांग रूम भी उक्त स्थानों पर ही बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी हो तो वह अपने रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि नागर निकाय निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित कराने में पूर्ण सहयोग करेंगे।
Advertisement

Advertisement

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, रिटर्निग अधिकारी नगर पालिका रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, नगर पंचायत तिलवाड़ा की रिटर्निंग अधिकारी मीनल गुलाटी, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अनीता पंवार, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी ऊखीमठ बलवीर शाह सहित निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
निकाय चुनावों के लिए प्रेक्षक तैनात, राजनैतिक प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं के साथ हुई बैठक
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









