दस्तक पहाड न्यूज।।देहरादून।। उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब सहायक अध्यापक एलटी की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी गृह जनपद में तैनाती मिल सकती है। जिसके लिए जल्द ही प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। दरअसल इस नियम के लागू होने से शिक्षकों को अपने हर के नजदीक ही काम करने का मौका मिल सकेगा जिससे उन्हें काम करने मे आसानी होगी । इतना ही नहीं बल्कि यह कदम शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है जो शिक्षकों की कार्य क्षमता और समर्पण को बढ़ावा देगा। बता दें उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक अध्यापक एलटी की तर्ज पर अब प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जिले में तैनाती का मौका मिल सकता है जिसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। दरअसल शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों का जिला कैडर है और वर्तमान व्यवस्था मे इन शिक्षकों के लिए जिले में ही एक से दूसरे विद्यालय में तबादले किए जा सकते हैं जबकि सहायक अध्यापक एलटी का मंडल कैडर है जिसमे सरकार ने इन शिक्षकों को पूरे सेवा काल में एक बार मंडल परिवर्तन का मौका दिया है अब इसी तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी यह मौका मिलने वाला है। बताते चले प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग में कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जिनका प्रशिक्षण देहरादून में हुआ लेकिन उन्हें उधम सिंह नगर में तैनाती दे दी गई है लेकिन अब गृह जिले में उन्हें तैनाती की जाएगी ।