हरीश गुसांई।।दस्तक पहाड न्यूज।। स्वतन्त्रता दिवस की तरह ही गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न विद्यालयों द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी को प्रतियोगितात्मक बनाया जा रहा है। प्रतियोगिता को लेकर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अगस्त्यमुनि में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि के शाखा प्रबन्धक अनूप सिंह असवाल ने अवगत कराया कि बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के क्रम में इस कार्यक्रम को आयोजित करा रहा है। गणतन्त्र दिवस के दिन बच्चों में प्रभात फेरी का अलग ही उत्साह रहता है। बच्चों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए प्रभात फेरी को प्रतियोगितात्मक बनाया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को प्रभात फेरी के दौरान सभी विद्यालय सबसे आगे चुने

Featured Image

हुए बीस छात्र छात्राओं को मार्च पास्ट के लिए रखेंगे। प्रभात फेरी के ही दौरान अगस्त्यमुनि मुख्य स्टेशन से गुजरते हुए उनका मूल्यांकन किया जायेगा। विजय नगर से आने वाले विद्यालय का मूल्यांकन सहकारी बैंक से वापसी करते समय किया जायेगा। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी। जूनियर वर्ग में प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्रायें होंगी। जबकि सीनियर वर्ग में इण्टर कालेज के छात्र छात्रायें होंगी। एनसीसी के केडेटों की टीम अलग से प्रतिभाग करेगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। बैठक में अउ राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य संजय सजवाण, गौरी मेमोरियल के प्रधानाचार्य विजय चमोला, चिल्ड्रन एकेडमी से प्रेम सिंह रावत, रोजमाउण्ट स्कूल, गुरूकुल नेशनल स्कूल आदि विद्यालयांे के प्रतिनिधि, व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी तथा निर्णायक मण्डल के सदस्य हर्षवर्धन बिष्ट एवं राजेन्द्र पुरोहित मौजूद रहे।