हरीश गुसांई।। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आगामी सत्र के लिए जनपद की अण्डर 19 की टीम के चयन हेतु 2 फरवरी को ट्रायल आयोजित किए जायेगें। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि इस बार का अण्डर 19 आयु वर्ग का चयन ट्रायल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष अरूण चौधरी के सहयोग से सीक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल घोलतीर में आयोजित किया जायेगा। 2 फरवरी के चयन ट्रायल के बाद चयनित बालकों की टीम बनाई जायेगी तथा उनके बीच लीग मैच आयोजित किए जायेंगे। लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर जनपद की टीम का चयन किया जायेगा। लीग मैचों के स्थान बाद में तय किया जायेगा। चयन ट्रायल हेतु पंजीकरण उसी दिन प्रातः नौ बजे से किये जायेंगे। इच्छुक प्रतिभागी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, विगत तीन वर्षों की स्कूलिंग का

Featured Image

प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बोनाफाइड प्रमाण पत्र की छाया प्रतिलिपि आवश्यक रूप से साथ लायेंगे। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एसोसियेशन अल्प संसाधनों के बाबजूद जनपद में क्रिकेट की बेहतरी के लिए अच्छा कार्य कर रही है। विगत वर्ष रूद्रप्रयाग जनपद के दो बालकों का चयन प्रदेश की अण्डर 19 टीम में चयन हुआ था। हर वर्ष हर आयु वर्ग में रूद्रप्रयाग के बालकों का चयन प्रदेश की टीम में हो रहा है। यह जनपद के लिए सुखद अहसास है। एसोसियेशन ने निर्णय लिया है कि जनपद की टीम के चयन हेतु किए जा रहे ट्रायल जनपद के हर क्षेत्र में आयोजित किए जायेंगे। जिससे सभी क्षेत्रों के युवाओं को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। एसोसियेशन ने पिछले माह ओपन वर्ग के चयन ट्रायल ऊखीमठ में आयोजित किए थे। तथा ओपन लीग प्रतियोगिता देहरादून में दो मैदानों में आयोजित की थी। इसी योजना के तहत अब अण्डर 19 आयु वर्ग के चयन ट्रायल घोलतीर में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह अण्डर 23, अण्डर 16 एवं अण्डर 14 के चयन ट्रायल जनपद के अन्य क्षेत्रों में आयोजित किए जायेंगे।