दस्तक न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि।। जनपद की एक नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायतों के 30 मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये हैं। जनपद में कुल 18237 में से 12871 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। तथा जनपद का मतदान प्रतिशत 71.15 रहा। ऊखीमठ नगर पंचायत में सबसे अधिक 74.38 व अगस्त्यमुनि में सबसे कम 69.02 मतदान प्रतिशत रहा। जबकि नगर पालिका रुद्रप्रयाग में 69.79 प्रतिशत, नगर पंचायत तिलवाड़ा में 70.22 प्रतिशत व पहली बार वोटिंग करते हुए गुप्तकाशी का वोट प्रतिशत 72.33  रहा।जनपद के

Featured Image

सभी 30 बूथों पर वोटरों की सुबह से ही लम्बी लाइनें लगी रही। वार्ड सभासद और अध्यक्षों ने भारी संख्या में प्रवासी वोटरों को बुलाकर अपने पक्ष में मतदान बढ़ाने के प्रयासों से इस बार लगभग सभी बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ा। रुद्रप्रयाग नगर पालिका में कुल 7837 में से 5470 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 3735 में से कुल 2578 मतदाताओं ने प्रत्याशी की किस्मत को डब्बे में बन्द कर दिया है। नगर पंचायत तिलवाड़ा में 2133 वोटरों में से 1498 मतदाताओं ने वोट डाला। ऊखीमठ नगर पंचायत में 2280 से 1696 मतदाताओं ने मत का प्रयोग कर रिकार्ड बनाया। तो पहली बार वोटिंग करने वाले गुप्तकाशी के मतदाताओं ने भी उत्साह दिखाते हुए 2252 में से 1629 मतदाताओं ने वोटिंग की। चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी प्रत्याशी और राजनैतिक दल वोटरों का धन्यवाद करते हुए अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों सहित सभी मतदाताओं को 25 जनवरी का बेसब्री से इंतजार रहेगा कि किसके माथे पर सजेगा ताज।