कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, अगस्त्यमुनि व तिलवाड़ा की अगस्त्यमुनि में तो ऊखीमठ-गुप्तकाशी की ऊखीमठ में होगी गणना
1 min read24/01/2025 6:42 pm
दस्तक न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि।। नागर निकाय निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशानुसार, पी.जी. कॉलेज अगस्त्यमुनि में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि नागर निकाय का निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित किया जा चुका है तथा मतगणना का कार्य भी सभी को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। इसके लिए उन्होंने जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ ग्रहण करें ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक यह सुनिश्चित कर लें कि सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी सावधानी एवं कुशलता के साथ करना है तथा सभी को मतगणना स्थल पर प्रातः 07 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैलेट बाॅक्स में लगी सील एवं किस बूथ का बैलेट बाॅक्स है इसका भली-भांति परीक्षण कर लें। उन्होंने बैलेट पेपर को 50-50 के बंडल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि पहले वार्ड सभासद की मतगणना की जाएगी उसके बाद अध्यक्ष पद की मतगणना की जाएगी।
मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने मतगणना हेतु तैनात किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें मतगणना कार्य हेतु जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे भली-भांति ग्रहण करें ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार से कोई समस्या एवं परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग की मतगणना राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में तथा नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि की मतगणना विकास खंड सभागार नए एवं पुराने में तथा नगर पंचायत ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी की मतगणना विकास खंड सभागार नए एवं पुराने में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए नगर पालिका पषिद रुद्रप्रयाग के लिए 07 टेबिल तथा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए 07 टेबिल एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी के लिए 04-04 मतगणना टेबिल लगाई जाएंगी।
मास्टर ट्रेनर मनोज सिंह बिष्ट ने स्लाइड शो के माध्यम से मतगणना के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। साथ ही बैलेट बॉक्स खोलने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, रिटर्निंग अधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार, रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, अगस्त्यमुनि व तिलवाड़ा की अगस्त्यमुनि में तो ऊखीमठ-गुप्तकाशी की ऊखीमठ में होगी गणना
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129