दस्तक न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि।। पौड़ी जिले की एक मात्र नगर निगम श्रीनगर के मेयर पद पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। श्रीनगर मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने 1500 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। खास बात है श्रीनगर विधानसभा, भाजपा विधायक कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का गढ़ है। आरती भंडारी ने भाजपा से बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा है। बता दें कि श्रीनगर नगर निगम में भाजपा ने आशा उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया। जबकि कांग्रेस ने मीना रावत को मैदान में उतारा। यूकेडी से सरस्वती देवी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आरती भंडारी और पूनम तिवारी चुनावी मैदान में थी।

Featured Image

आरती भण्डारी अगस्त्यमुनि की भाजपा नेता बीना विष्ट की बेटी हैं। उनकी इस सफलता है अगस्त्यमुनि में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।