दस्तक न्यूज ब्यूरो।अगस्त्यमुनि।। भीरी डमार मोटरमार्ग पर 48 मी स्टील गार्डर पुल का निर्माण कई वर्षों बाद भी न होने से नाराज ग्रामीणों द्वारा अपने आन्दोलन के प्रथम चरण में आज से क्रमिक धरना प्रारम्भ कर दिया गया है। गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां से डमार गांव के लिए सड़क कटी है, वहां पर ग्रामीणों द्वारा विभाग एवं ठेकदार की लेट लतीफी से नाराज होकर क्रमिक धरना प्रारम्भ किया गया है। ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर एक फरवरी को गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी दी है। वहीं ग्रामीणों की मांग का संज्ञान लेते हुए केदारनाथ विधायक ने जिलाधिकारी को अतिशीघ्र इस पर कार्यवाही करने को कहा है।

Featured Image

पीएमजीएसवाई जखोली द्वारा भीरी डमार मोटर मार्ग का निर्माण 11 फरवरी 2016 में प्रारम्भ हुआ था, जिसे 1 दिसम्बर 2017 तक पूर्ण होना था। जबकि इसी मोटर मार्ग पर मन्दाकिनी नदी पर 48 मी स्टील गार्डर पुल का निर्माण 19 फरवरी 2020 में प्रारम्भ होकर 20 मई 2021 को पूण होना था। माटर मार्ग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। परन्तु अभी तक पुल का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को बरगलाने के लिए केवल ढ़ांचा खड़ा कर कार्य रोक दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा लगातार विभाग को कार्य पूरा करने का अनुरोध किया गया। परन्तु विभाग न तो ठेकदार को मना पाये न उसके खिलाफ कार्यवाही कर पाये। केदारनाथ उपचुनाव के दौरान ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद सरकार के दबाब में ठेकेदार ने पुल के ढ़ांचे में स्लेब डालने के लिए लकड़ी लगाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया था। परन्प्तु चुनाव निपटते ही ठेकेदार फिर गायब हो गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने विभाग के कार्यालय का घेराव भी किया लेकिन फिर से कार्य प्रारम्भ होने की डेडलाइन दी गई। परन्तु कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया। भीरी डमार मोटर मार्ग संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह भण्डारी एवं सचिव रघुवीर सिंह नेगी ने बताया कि अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया है। लगातार दिए जा रहे वादों से जनता आजिज आ चुकी है तथा अब आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय ले चुकी है। अगर शीघ्र ही प्रशासन ने पुल का कार्य प्रारम्भ नहीं किया तो ग्रामीण उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। क्रमिक अनशन पर आज हरिमोहन नेगी, रघुनाथ सिंह चौहान, लखपत रावत, सुदर्शन सिंह, किशोर बिष्ट, शाकम्भरी देवी, सुलोचना देवी, कलावती चौहान, समिति के संरक्षक मदन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पवन भण्डारी, सरपंच बीरबल सिंह, उम्मेद सिंह, मुरतजा हुसैन, शिुशपाल सिंह, आरती, सुनीता, गुड्डी सहित कई ग्रामीण बैठे। दूसरी ओर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि भीरी-डमार पुल और मोटर मार्ग के संबंध में उन्होंने आज जिलाधिकारी से मिलकर बातचीत की है। उन्होंने‌‌ कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई जखोली के अभियंता और ठेकेदार से भी बात कर तुरंत निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये हैं।‌ विधायक ने जिलाधिकारी को कहा कि जनता की इस लंबित समस्या का तुरंत निस्तारण होना चाहिए।