नाबालिक विवाह, बालिकाओं के शोषण, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम सहित बाल विकास की विभिन्न योजनाएं पर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित हुई कार्यशाला
1 min read28/01/2025 8:26 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज। अगस्त्यमुनि।।
जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में बालिकाओं के अधिकारों और विभाग की योजनाओं को पहुंचने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के तीनों विकास खण्डों में विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से बाल विवाह रोकने, किसी भी प्रकार के शोषण, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम सहित विभिन्न विषयों पर बालका बलिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।
Advertisement

Advertisement

मंगलवार को जखोली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज, चोरिया और राजकीय इंटर कॉलेज, तिमली एवं किरोड़ा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, रुद्रप्रयाग द्वारा संचालित केंद्र पोषित योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
Read Also This:
Advertisement

कार्यक्रम में मिशन शक्ति की जिला समन्वयक श्रीमती दीपिका काण्डपाल ने बालिकाओं विभागीय योजना और बाल विवाह निषेध कानून के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर पल्लवी भिलंगवाल ने पॉक्सो एक्ट और सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर अखिलेश सिंह और सुपरवाइजर श्री सुरेंद्र ने 1098 हेल्पलाइन और इसके तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की। बच्चों के अधिकार और सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकगण, जेंडर स्पेशलिस्ट प्रियंका उछोली और वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर सुलोचना सजवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालिकाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नाबालिक विवाह, बालिकाओं के शोषण, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम सहित बाल विकास की विभिन्न योजनाएं पर जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित हुई कार्यशाला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129