गणतंत्र दिवस प्रभात फेरी प्रतियोगिता में गुरूकुल नेशनल और गौरी मेमोरियल इण्टरमीडिएट कॉलेज प्रथम
1 min read29/01/2025 12:42 pm
हरीश गुसांई।। अगस्त्यमुनि।।
गणतन्त्र दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न विद्यालयों निकाली गई प्रभात फेरी को प्रतियोगितात्मक बनाया गया था। भारतीय स्टेट बैंक की इस पहल का सभी विद्यालयों ने स्वागत किया तथा बढ़चढ़ कर प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के परिणाम मंगलवार को घोषित हुए तथा देर सांय एसबीआई शाखा अगस्त्यमुनि में एक सादे समारोह में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गुरूकुल नेशनल हाईस्कूल प्रथम, सरस्वती शिशु मन्दिर द्वितीय एवं रोज माउण्ट एकेडमी तृतीय स्थान पर रही। जबकि प्राथमिक विद्यालय को सान्त्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में गौरी मेमोरियल इण्टरमीडिएट कालेज प्रथम, चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मन्दिर तृतीय स्थान पर रहे। राबाइका तथा अउराइका को सांत्वना पुरस्कार मिला। एनसीसी को भी विशेष पुरस्कार दिया गया। पूर्व क्रीड़ाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह बर्त्वाल, हर्षवर्धन बिष्ट एवं पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र पुरोहित ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्टेट बैंक की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अगली बार इसे और भी बेहतर ढ़ंग से करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सभी विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। शाखा प्रबन्धक अनूप सिंह ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सहयोग हेतु सभी विद्यालयों, निर्णायकों, पुलिस प्रशासन एवं समस्त बैंक कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस बार हुए आयोजन में आई कमियों एवं अव्यवस्था पर खेद जताते हुए कहा कि अगली बार इसमें सुधार किया जायेगा। पुरस्कार वितरण में एसबीआई की एफओ श्रीमती स्मिता, गुरूकूल की प्रधानाचार्या विनीता रौथाण, अउ राइका के प्रधानाचार्य संजय सजवाण, गौरी मेमोरियल के प्रधानाचार्य विजय चमोला, चिल्ड्रन एकेडमी से प्रेमसिंह रावत, शिशु मन्दिर एवं रोज माउण्ट के प्रतिनिधि, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, पूर्व सभासद उमा प्रसाद भट्ट, रजनी रावत आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गणतंत्र दिवस प्रभात फेरी प्रतियोगिता में गुरूकुल नेशनल और गौरी मेमोरियल इण्टरमीडिएट कॉलेज प्रथम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129