दस्तक पहाड न्यूज।।ऊखीमठ।। थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा कुंड के पास से वाहन संख्या UK13 1124 काले रंग की सेंट्रो कार में 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल्स व्हिस्की अभियुक्त अमित सिंह नेगी पुत्र प्रबल सिंह नेगी निवासी मथ्या गांव थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग के कब्जे से बरामद की गई है। जिस सम्बन्ध में थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सीज किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी ऊखीमठ निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान, चौकी प्रभारी चोपता, उपनिरीक्षक सतीश शाह, उपनिरीक्षक पूजा रावत, आरक्षी पंकज आर्य, आरक्षी धीरेन्द्र पंवार, आरक्षी दीर्घायु शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Featured Image