दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। नगर पालिका रुद्रप्रयाग बाजार में आज पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को हिदायत देते हुए नोटिस जारी किए। कोतवाली रुद्रप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव चौहान और हमराही फोर्स के साथ मिलकर रुद्रप्रयाग बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। यह कार्रवाई उन दुकानदारों के खिलाफ की गई, जिन्होंने सार्वजनिक रास्तों और फुटपाथों पर अपने सामान रखकर वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए रास्ते में रुकावट पैदा की थी।

Featured Image

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रुद्रप्रयाग बाजार में इस प्रकार के अतिक्रमण से न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी, बल्कि आम जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने इन दुकानदारों को उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नोटिस जारी किए। नोटिस में कहा गया कि यदि दो दिन के भीतर दुकानदार अपने सामान और अतिक्रमण को हटा नहीं लेते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान किया जाएगा। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि आम जनता को सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के रास्ते मिल सकें। प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों का सामान निर्धारित स्थानों पर रखें और सड़क व फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें।