दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि। सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा गठित किशोरी समूहों के लिए स्वच्छ जल और स्वच्छता विषय को केंद्र में रखते हुए स्वच्छ घर, स्वच्छ शौचालय-स्वच्छ हो हर गांव विद्यालय थीम पर एक दिवसीय लाडली महोत्सव‌ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशा नौटियाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विजय रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि विधायक आशा नौटियाल जी ने सेवा इंटरनेशनल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने आयोजन के लिए ढेड लाख रुपए देने की घोषणा की। रंजना भट्ट वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक‌ने किशोरियों को सोशल मीडिया के प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए कहा‌किजिस तरह से सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव बढ़ रहा है,

Featured Image

किशोरियों को उसे सोच-समझकर उपयोग करने की आवश्यकता है। शिक्षक व पर्यावरण प्रेमी सत्येंद्र भंडारी जी‌ने जल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में पानी का बड़ा संकट आने वाला है, इसलिए हम सभी की जनभागीदारी आवश्यक है। कृष्णा सिंह रावत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, बच्चों में अपार संभावनाएँ होती हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।  डॉ. पूजा ने आयुष्मान भारत वेलनेस सेंटर ने किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा‌ कि किशोरियों को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए, साथ ही उम्र के साथ होने वाले बदलावों को भी समझने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, मासिक धर्म स्वच्छता, पोक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध‌ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर किशोरियों को जागरूक किया गया। इसके अलावा, कैरियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया। द्वितीय सत्र में किशोरियों के लिए रंगोली, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पारंपरिक परिधान प्रदर्शन (फैशन शो), पोस्टर प्रतियोगिता और खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिसमें कुर्सी दौड़ और रस्साकस्सी प्रमुख रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंपरिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और कविता पाठ ने दर्शकों का मन मोह लिया।  इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली किशोरियों को सम्मानित किया गया, जिनमें खुशी रावत (राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी), वेदिका सेमवाल (साहित्य में उपलब्धि), सोमा (खो-खो राज्य स्तरीय खिलाड़ी), प्राची डियारी (राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व), रितिका रावत (राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व), प्राची जमलोकी (100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडलिस्ट) और कृतिका (मोबाइल अन्न योजना पर कार्य) प्रमुख रहीं। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में मंत्रा रमोला, प्रीति तिवारी, मनीषा सेमवाल, शीलावती धनाई, अनिता सेमवाल, देवेश्वरी सेमवाल, डॉ. मनीषा, डॉ. तनुजा, दीपक भंडारी, कुलदीप कनेरी, कविता पुंडीर, शुभ गोला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शैलजा, सानिया, साझी और रिया द्वारा किया गया।  इस अवसर पर सेवा इंटरनेशनल के राज्य प्रमुख तारक राम‌ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सेवा इंटरनेशनल के जिला प्रबंधक राजन डबराल (चमोली), जिला प्रबंधक प्रदीप नेगी, ताजवर खती (अल्मोड़ा), मनवर एकत, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज बेंजवाल, ब्लॉक लीडर जितेंद्र पुरोहित, भाजपा नेत्री सुमन जमलोकी, बीना राणा, किशन रावत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  यह आयोजन सेवा इंटरनेशनल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो किशोरियों के सर्वांगीण विकास, सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्यरत है।