दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।। यदि आप में है एक्टिंग का हुनर और जूनून तो जुड़िए नेशनल अवार्ड प्राप्त शार्ट फिल्म 'पताल ती' की टीम के साथ। कोई भी फिल्म सिर्फ एक फिल्म भर नहीं होती बल्कि एक पूरी टीम के सपने और जुनून का पर्दे पर साकार होना होता है एक फिल्म का बनना। ऐसी ही यात्रा रही थी 'पताल ती' की भी। राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कुछ बड़े अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरस्कारों का मिलना भी इसका ही प्रतिफल रहा | भले ही दर्शकों के लिए एक फिल्म ही अंतिम उत्पाद के रूप में होती है लेकिन हकीक़त में उसके निर्माण के पीछे एक मजबूत और समर्पित टीम की मेहनत होती है। हम सब के लिए यह भी गर्व की बात थी कि 'पताल ती' की

Featured Image

पूरी टीम के रूप में चाहे कैमरे के आगे हों या पीछे ठेठ पहाड़ के ऐसे गाँवों से थे जिन्होंने कभी फिल्म निर्माण की कोई विधा नहीं सीखी थी लेकिन अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपना सर्वोत्तम दिया जिसका परिणाम राष्ट्रीय पुरस्कार के अतिरिक्त पिछले तीन वर्षों में टीम में नए जुड़े चार युवाओं का देश के प्रतिष्ठित संस्थान FTII (फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया) में चयन हुआ। यह एक दूरगामी उपलब्धि है जो एक सशक्त तकनीक और हुनर से परिपूर्ण टीम के रूप में मील का पत्थर साबित हुई। पहाड़ के लोकजीवन और संघर्ष की कहानियों को फिल्म के माध्यम से एक बेहतरीन अंदाज में दुनियां के सामने लाना हमारा उद्देश्य है जिसकी अगली कड़ी में हमारी स्कूली लड़कियों के खेल जीवन के संघर्ष की एक रोमांचक खूबसूरत कहानी का जल्दी ही फिल्मांकन किया जाना है जिसके लिए हमें कुछ कठिन परिश्रमी और समर्पित कलाकारों की आवश्यकता है। फिल्मों का पूर्व अनुभव हो यह भी बाध्यता नहीं। जिसमें फिल्म के लिए 13 कलाकारों की जरूरत है कोई भी अभिनय का इच्छुक संपर्क कर सकता है। संपर्क करने से पहले, कलाकारों की उम्र लिंग ध्यान से पढ़ें,जिनका विवरण इस प्रकार से है- 11 लड़कियाँ , उम्र 14 से 18 साल   1 महिला, उम्र 30 से 35 साल 1 पुरुष, उम्र 35 से 40 साल उम्र थोड़ा कम-ज्यादा भी हो सकती है लेकिन कैमरे पर आपकी उम्र ऊपर के मानकों के साथ मिलती है तो अपने तीन अलग-अलग प्रकार के फोटो भेजें जो बिना मेकअप के हों और वो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वार खींचे फोटो न हों बल्कि जैसे आप शीशे में दिखते हों वैसी ही मौलिक फोटो हों |सम्पूर्ण विवरण +91-8171575622 पर व्हट्सएप्प करें |