चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं
1 min read
11/02/20257:53 am
दस्तक पहाड न्यूज।। अब आपका चेहरा ही होगा आपका आधार कार्ड. जी हां, आपको बिल्कुल सही सुना. अब आपको हर जगह Aadhaar Card नहीं दिखाना होगा. यानी अब कागजी झंझट खत्म हो जाएगा, जिससे सेवाएं तेज और सुरक्षित होंगी. यह सब मुमकिन होगा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) से, जिसके जरिए ही पहचान सत्यापित होगी. अब निजी कंपनियां भी आधार वेरिफिकेशन कर सकेंगी, जिससे बैंकिंग, ट्रैवल, हेल्थकेयर और ई-कॉमर्स जैसी सेवाएं बिना आईडी प्रूफ दिखाए मिल सकेंगी.
1– चेहरे से होगा आधार प्रमाणीकरण – अब सेवाओं के लिए आधार कार्ड या फिजिकल डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) से ही पहचान सत्यापित होगी, जिससे प्रक्रिया तेज़ और झंझट-मुक्त बनेगी.
2- अब निजी कंपनियां भी आधार प्रमाणीकरण कर सकेंगी – पहले आधार प्रमाणीकरण सिर्फ सरकारी सेवाओं तक सीमित था, लेकिन अब निजी कंपनियों को भी यह सुविधा दी गई है. ई-कॉमर्स, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, बैंकिंग और बीमा जैसे क्षेत्रों में निजी कंपनियां अब आधार प्रमाणीकरण से सेवाएं दे सकेंगी.
3- आसान और तेज़ सेवाओं से ‘Ease of Living’ को बढ़ावा – आसान और तेज सेवाओं से ‘Ease of Living’ को बढ़ावा मिलेगा. आधार प्रमाणीकरण का दायरा बढ़ने से नागरिकों के लिए जीवन सुगम (Ease of Living) होगा. कम कागजी कार्यवाही, फास्ट सर्विस और अधिक सुरक्षा के साथ सेवाएं अब और सुविधाजनक होंगी।
4- सेवाओं तक तुरंत पहुंच-कोई देरी नहीं – यात्रा, होटल बुकिंग, हेल्थकेयर और बैंकिंग जैसी सेवाएं लेने के लिए अब आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं. सिर्फ कैमरे के सामने चेहरा दिखाने से ही ऑथेंटिकेशन पूरा होगा और सेवा तुरंत मिल जाएगी.
5- भ्रम और धोखाधड़ी से बचाव – फर्जी दस्तावेज़ या गलत पहचान की समस्या खत्म होगी, क्योंकि चेहरे की पहचान सबसे सुरक्षित तरीका है. तेज़, सटीक और पूरी तरह से सुरक्षित प्रमाणीकरण से नागरिकों को भरोसेमंद सेवाएं मिलेंगी.
6- बुजुर्गों और अनपढ़ लोगों के लिए आसान प्रक्रिया- OTP या दस्तावेज़ संभालने में दिक्कत होने वाले बुजुर्गों और अनपढ़ लोगों के लिए यह सबसे सरल तरीका होगा. अब केवल फेस स्कैन से ही सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
7- डेटा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित – चेहरा आधारित प्रमाणीकरण सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. UIDAI Face Authentication का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. बिना सहमति के डेटा कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिससे निजता (Privacy) बनी रहेगी।
8- सरकारी और निजी क्षेत्र की भागीदारी से डिजिटल सेवाओं का विस्तार -यह संशोधन सरकार और निजी कंपनियों के बीच भागीदारी को मजबूत करेगा, जिससे नवाचार (Innovation) और डिजिटल सेवाएं बढ़ेंगी. नागरिकों को बेहतर, तेज़ और पारदर्शी सेवाओं का लाभ मिलेगा।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज।। अब आपका चेहरा ही होगा आपका आधार कार्ड. जी हां, आपको बिल्कुल सही सुना. अब आपको हर जगह Aadhaar Card नहीं दिखाना होगा. यानी अब कागजी झंझट खत्म हो
जाएगा, जिससे सेवाएं तेज और सुरक्षित होंगी. यह सब मुमकिन होगा फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) से, जिसके जरिए ही पहचान सत्यापित होगी. अब निजी कंपनियां भी आधार
वेरिफिकेशन कर सकेंगी, जिससे बैंकिंग, ट्रैवल, हेल्थकेयर और ई-कॉमर्स जैसी सेवाएं बिना आईडी प्रूफ दिखाए मिल सकेंगी.
1- चेहरे से होगा आधार प्रमाणीकरण - अब सेवाओं के लिए आधार कार्ड या फिजिकल डॉक्यूमेंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी।फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) से ही पहचान
सत्यापित होगी, जिससे प्रक्रिया तेज़ और झंझट-मुक्त बनेगी.
2- अब निजी कंपनियां भी आधार प्रमाणीकरण कर सकेंगी - पहले आधार प्रमाणीकरण सिर्फ सरकारी सेवाओं तक सीमित था, लेकिन अब निजी कंपनियों को भी यह सुविधा दी गई है.
ई-कॉमर्स, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, बैंकिंग और बीमा जैसे क्षेत्रों में निजी कंपनियां अब आधार प्रमाणीकरण से सेवाएं दे सकेंगी.
3- आसान और तेज़ सेवाओं से ‘Ease of Living’ को बढ़ावा - आसान और तेज सेवाओं से ‘Ease of Living’ को बढ़ावा मिलेगा. आधार प्रमाणीकरण का दायरा बढ़ने से नागरिकों के लिए जीवन सुगम (Ease
of Living) होगा. कम कागजी कार्यवाही, फास्ट सर्विस और अधिक सुरक्षा के साथ सेवाएं अब और सुविधाजनक होंगी।
4- सेवाओं तक तुरंत पहुंच-कोई देरी नहीं - यात्रा, होटल बुकिंग, हेल्थकेयर और बैंकिंग जैसी सेवाएं लेने के लिए अब आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं. सिर्फ कैमरे के सामने
चेहरा दिखाने से ही ऑथेंटिकेशन पूरा होगा और सेवा तुरंत मिल जाएगी.
5- भ्रम और धोखाधड़ी से बचाव - फर्जी दस्तावेज़ या गलत पहचान की समस्या खत्म होगी, क्योंकि चेहरे की पहचान सबसे सुरक्षित तरीका है. तेज़, सटीक और पूरी तरह से
सुरक्षित प्रमाणीकरण से नागरिकों को भरोसेमंद सेवाएं मिलेंगी.
6- बुजुर्गों और अनपढ़ लोगों के लिए आसान प्रक्रिया- OTP या दस्तावेज़ संभालने में दिक्कत होने वाले बुजुर्गों और अनपढ़ लोगों के लिए यह सबसे सरल तरीका होगा. अब
केवल फेस स्कैन से ही सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
7- डेटा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित - चेहरा आधारित प्रमाणीकरण सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. UIDAI Face Authentication का दायरा तेजी से बढ़ रहा है.
बिना सहमति के डेटा कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिससे निजता (Privacy) बनी रहेगी।
8- सरकारी और निजी क्षेत्र की भागीदारी से डिजिटल सेवाओं का विस्तार -यह संशोधन सरकार और निजी कंपनियों के बीच भागीदारी को मजबूत करेगा, जिससे नवाचार (Innovation) और
डिजिटल सेवाएं बढ़ेंगी. नागरिकों को बेहतर, तेज़ और पारदर्शी सेवाओं का लाभ मिलेगा।