दीपक बेंजवाल। दस्तक पहाड न्यूज। सुप्रसिद्ध गढ़वाली हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई अब हमारे बीच नहीं रहे। कुछ दिन पूर्व गंभीर हालत में उन्हें देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनकी निगरानी कर रहे थे। अस्पताल पहुंचे गढ़वाली लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी इस खबर को सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने श्रद्धाजंली देते हुए कहा - अफु रवे भि होलू पर हमेशा हमथें हैंसाणु

Featured Image

रै,पर आज हम सब्बू थें रूले गे...दुःखद खबर। अभी डॉक्टर्स द्वारा डिक्लियर करे गै कि हमारा बीच का प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई अब हमारा बीच नि रैनि, भगवान ऊँका परिवार थें ये दुःख सहन करणा कि शक्ति प्रदान करों..ॐ शांतिः जागर सम्राट पद्म श्री प्रीतम भरतवाण ने दुख प्रकट करते हुए कहा अत्यंत पीड़ा दायक, सदा हंसाने वाले आज रुला गए । आदरणीय घन्ना नन्द (घन्ना भाई) ने सांसारिक शरीर त्याग दिया है आप जैसा कोई नही होगा भाई जी आप सदा दिलों मे जीवित रहोगे। जब जब लोगों के दिलों मे मायूसी छायेगी तब तब आप याद आओगे। आपकी जिंदादिली और आत्मीयपन हम सब के पास चिरकाल तक रहेगा अश्रु पूरित श्रद्धांजलि। बता दें कि घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम किया है। उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। भाजपा के टिकट पर 2012 में उन्होंने पौड़ी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी। उन्हें संस्कृति परिषद का उपाध्यक्ष भी बनाया गया। घन्ना भाई का जन्म 1953 मे हुआ प्राम्भिक शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जनपद पौड़ी से हुई। घन्ना भाई ने अपनी कलाकारी का सफर सन 1970 में रामलीला नाटकों मे अभिनय से शुरू किया सन 1974 मे रेडियो दूरदर्शन मे कार्यक्रम दिये उसके बाद हिन्दुस्तान के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी गढ़वाली फिल्म घरजवें, चक्रचाल, बेटी ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, एवं सुपरहिट मूवी घन्ना भाई एम, बी, बी, एस, घन्ना गिरगिट और गढ़वाली यमराज में अपना बेहतरीन अभिनय किया।घन्ना भाई के असमय निधन से उत्तराखंडी समाज में शोक की लहर छा गई है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा -