सरकारी नौकरी के लिए भी पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं युवा, कई राउंड की काउंसलिंग के बाद भी पद रिक्त
1 min read13/02/2025 1:14 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज।। सरकारी नौकरी के लिए भी युवा पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उन्हें सरकारी नौकरी तो चाहिए, लेकिन पहाड़ में नहीं बल्कि मैदान में। आलम यह है कि सीमांत चमोली जनपद में कई राउंड की काउंसलिंग के बाद भी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद नहीं भरे जा सके हैं। 67 पदों पर अभ्यर्थी ज्वाइन करने ही नहीं पहुंचे। पिछले कुछ समय से पूरे प्रदेश में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। चमोली जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 446 पदों में से 360 पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई। शिक्षा विभाग में चार राउंड की काउंसलिंग के बाद 293 अभ्यार्थियों ने ही ज्वाइन किया है।67 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो काउंसलिंग में तो शामिल हुए, लेकिन उन्होंने विद्यालय में ज्वाइन ही नहीं किया। अब विभाग में पांचवीं राउंड की काउंसलिंग होनी है। उसमें भी रिक्त 67 पदों के सापेक्ष करीब 18 ही काउंसलिंग में पहुंचे। ऐसे में पांच राउंड की काउंसलिंग के बाद भी चमोली में शिक्षकों की कमी बनी रहेगी।
मनपसंद जगह मिलने पर छोड़ रहे पहाड़
Advertisement

Advertisement

दरअसल जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चमोली में की गई, उनमें कई ऐसे रहे जो दूसरे जिलों की काउंसलिंग में भी शामिल हुए और उन्हें वहां मनपसंद विद्यालय मिल गया। इसमें ज्यादातर ऐसे रहे जो देहरादून, हरिद्वार या अन्य मैदानी क्षेत्रों में चले गए। कुछ ऐसे भी रहे हैं जो पहली बार चमोली जिले में आए, दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय देखकर बिना ज्वाइन किए ही लौट गए।
Read Also This:
Advertisement

बीएड धारकों के बाहर होने से भी बनी समस्या
अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक पद के लिए बीएड डिग्री धारकों को अयोग्य करार दिया था। जिसके चलते इस भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री वाले शामिल नहीं हो पाए। सिर्फ डीएलएंड प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए गए। लेकिन डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी कम होने के चलते सभी पद नहीं भरे जा सके हैं।
चमोली जिला दुर्गम क्षेत्र में आता है। काउंसलिंग के बाद कई अभ्यर्थियों को उनका मनपसंद क्षेत्र मिल गया तो वे वहीं चले गए। रिक्त पदों को भरने के लिए निदेशालय स्तर से मिले दिशानिर्देशों के अनुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी। – धर्म सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी, चमोली
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सरकारी नौकरी के लिए भी पहाड़ चढ़ने को तैयार नहीं युवा, कई राउंड की काउंसलिंग के बाद भी पद रिक्त
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129