दस्तक पहाड न्यूज।।रुद्रप्रयाग।। रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति द्वारा 14 फरवरी को रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय में रूद्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारिता, शिक्षा, कृषि बागवानी, पर्यावरण, साहित्य एवं समाज सेवा से जुड़े 28 प्रतिभाओं को रूद्र गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत विशिष्ट अतिथि एवं जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराचंल प्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र कण्डारी करेंगे। समिति के अध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद ने बताया कि जनपद में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे

Featured Image

पत्रकारों की एकता के लिए रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति का गठन किया गया है। समिति का उद्देश्य पत्रकार हितों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक, जनपक्षीय कार्यों के लिए जन संवाद और जन-जागरण करना है। समिति पत्रकारिता की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने का कार्य करेगी साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग के सभी सक्रिय पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करेगी तथा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न या सेंसरशिप के खिलाफ आवाज उठाएगी। समिति के सचिव भूपेन्द्र भण्डारी ने बताया कि 40 वर्षो से जनसरोकारों और जनपक्ष को अपनी लेखनी से प्रखरता से उठाने वाले पत्रकार श्री कैलाश खण्डूड़ी समेत प्रशासनिक सेवा के लिए डाॅ जी एस खाती, मुख्य विकास अधिकारी रूद्रप्रयाग, निकिता भट्ट, ई ओ नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, जनसेवा के लिए कुलदीप सिंह कण्डारी, निर्वतमान सदस्य जिला पंचायत सिल्ला बामणगांव, विनोद राणा, निर्वतमान सदस्य जिला पंचायत कालीमठ, स्वास्थ्य सेवा में डा आनंद बोहरा, डा0 संजय बगवाड़ी, दर्शनी देवी रावत, हेल्पेज इण्डिया, समाजसेवा में श्री बदरी केदार श्रम समिति, उपहार समिति गुप्तकाशी, हेमलता बहन, शैलेन्द्र गोस्वामी, त्रिलोचन प्रसाद भट्ट, स्वरोजगार और पर्यटन सेवा में कैलाश पुष्पवान, जगदंबा नौटियाल, दिनेश सिंह चौधरी, राकेश बिष्ट , पूर्ण सिंह नेगी, लक्ष्मण सजवाण, हरिओम ज्वैलर्स , गिरजेश सेमवाल, केशव डोभाल एवं पीयूषा, लोकवाद्य संरक्षण में सच्दिा लाल टमटा, लोकगीत संरक्षण के लिए आरती गुसाई, महिला सशक्तिकरण के लिए लक्ष्मी नेगी और शशि नौटियाल को सम्मनित किया जा रहा है। Start Calculating Today