पौराणिक अगस्त्य गद्दी और यज्ञकुण्ड यथावत रखने के लिए संघर्ष होगा तेज, जिलाधिकारी से वार्ता करेंगी पंचकोटी समिति, विनोद नेगी बने अध्यक्ष
1 min read16/02/2025 9:36 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज।। अगस्त्यमुनि मैदान स्थित पौराणिक गद्दीस्थल एवं यज्ञकुण्ड को यथावत रखने के लिए श्री अगस्त्य पंचकोटी समिति की बैठक पंच पदानों की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में निर्माणाधीन स्टेडियम पवेलियन में अगस्त्य गद्दी एवं यज्ञकुण्ड के पूर्ण रूप से अच्छादित होने पर संसोधन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक शिष्टमण्डल शीघ्र इस विषय में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से वार्ता करने जाएगा। इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से विनोद सिंह नेगी को अध्यक्ष बनाया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भगवान अगस्त्य की गद्दी और यज्ञकुण्ड को यथावत रखने और समस्त दैविक कार्यो का सम्पादन प्रथागत परंपराओं के अनुसार हो इसके लिए पंचकोटी गाँव की एकजुटता और सहयोग आवश्यक है। इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता से पूर्व कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
पंचकोटी समिति के सदस्य विपिन सिंह रावत ने बताया कि शिवालिक देवभूमि ट्रस्ट श्री अगस्त्य ऋषि महाराज मंदिर समिति एवं पुराना दरबार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 2 मार्च को देहरादून में प्रस्तावित धर्म संसद में भी अगस्त्य ऋषि महाराज मंदिर के अष्टादश गद्दी स्थल के साथ छेड़छाड़ के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं। बैठक में टिहरी राजपरिवार के वंशज राव कीर्तिप्रताप सिंह पंवार एवं कुंवर भवानीप्रताप सिंह पंवार, श्री अगस्त ऋषि महाराज मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह बर्त्वाल, तीर्थ विधान से जुड़े दर्जनों लोग अपने विचार रखेंगे और एक समझौता पत्र तैयार करेंगे।
इस अवसर पर मनवर सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, राजपाल सिंह रावत, हरि सिंह, मठाधीश योगेश बेंजवाल, प्रमोद बर्त्वाल, कैलाश दुमागा, राजेन्द्र सजवाण, भूपेंद्र बेंजवाल, दिनेश बेंजवाल, सुधीर नेगी, धर्मेन्द्र नेगी, दौलत सिंह नेगी, रोहित रावत, सुनील सजवाण, विक्रम सजवाण, आशीष बर्त्वाल, गजेन्द्र रौतेला, धर्मेन्द्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, सुशील गोस्वामी, विपिन सिंह रावत, रजत थपलियाल सहित बड़ी संख्या जनता मौजूद रही। संचालन राजेश बेंजवाल द्वारा किया गया।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पौराणिक अगस्त्य गद्दी और यज्ञकुण्ड यथावत रखने के लिए संघर्ष होगा तेज, जिलाधिकारी से वार्ता करेंगी पंचकोटी समिति, विनोद नेगी बने अध्यक्ष
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129