दस्तक पहाड न्यूज/ दिल्ली।। दिल्ली एनसीआर में सुबह सुबह लगे भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए. डरे लोगों ने बताया कि अचानक बेड हिलने लगा, नींद खुली, ऐसा लगा जैसे बिल्डिंग हिल रही हो। सोशल मीडिया पर भी लोग डरावने अनुभव शेयर कर रहे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि कई इलाकों में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, जो जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था।फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Featured Image

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा? दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए #Dial112 पर कॉल करें। दिल्ली के कार्यवाहक सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया। भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित होंगे। वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं सभी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं।