दस्तक पहाड न्यूज  / रूद्रप्रयाग।। रुद्रप्रयाग में भट्टवाड़ीसैंण के समीप एक स्कूटी सवार पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से चोटिल हो गई। नौ बजे के आसपास हुई घटी इस घटना में युवती स्कूटी यूके 13 बी 0522 से रूद्रप्रयाग की ओर जा रही थी कि अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, वो कुछ समझ पाती इससे पहले स्कूटी नियंत्रण खो बैठी और छिटक कर किनारे गिर गई। पत्थरों से स्कूटी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस दौरान वहां से आते-जाते कुछ लोगों ने जब इस हादसे को देखा तो तुरंत चोटिल युवती को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले गए। जहाँ युवती का इलाज किया जा रहा है। युवती का नाम अनुपमा निवासी चौकी-तिलवाड़ा बताया जा रहा है। युवती सिंचाई विभाग में कार्य करती है और आज सुबह तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग नौकरी पर आ रही थी।

Featured Image