तिलवाडा में संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
1 min read18/02/2025 4:49 pm
दस्तक पहाड न्यूज / तिलवाड़ा।। नगर पंचायत तिलवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से सनसनी फैली है। घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह मठियाणा गाँव में 32 वर्षीय युवक का शव अपनी गौशाला में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला। युवक की पहचान सूरज सिंह रावत पुत्र बलवीर सिंह रावत के रूप में हुई है। युवक एक माह पूर्व मुबई से घर आया था। चार साल पूर्व उसकी शादी हुई थ। मृतक की दो बालिकाऐ है।
घटना का पता तब चला जब सुबह युवक की पत्नी अपने मवेशियों को चारा देने गोैशाला गई तो उन्होनें देखा कि उनका पति गौशाला के बाहर गाय को बांधने वाले रस्सी के सहारे लटका हुआ है। उन्होंने आनन-फानन में दरांती से रस्सी को काट दिया, लेकिन तब तक सूरज सिंह की मौत हो चुकी थी। मौत का मामला रहस्यमय बना हुआ है। यह आत्महत्या है या किसी ने वारदात करके उसे रस्सी के सहारे लटकाया है, यह जांच का विषय बना हुआ है। जैसे ही आसपास के लोगों व ग्रामीणों को मौत की घटना की सूचना मिली तो सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने घटना की सूचना दूरभाष पर पुलिस को दी। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी महेश रावत ने मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। थाना प्रभारी महेश रावत ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
तिलवाडा में संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129